आज कल स्मार्टफोन के बढ़ते डिमांड को लेकार लोग कन्फ्यूज़ है की कौन सा फोन बेहतर है, आज हम इस ब्लॉग मे एक ऐसे फोन के बारे मे बताने जा रहे है जो परफॉरमेंस मे एकदम हाई क्लास और इसमे बहुत ही बेहतरीन फीचर्स भरे पड़े है, इसमे 50 मेगापिक्सेल का ट्रिपल कैमरा सेटअप है, स्मार्टफोन मे 5G नेटवर्क सपोर्ट है | अगर आप इस फोन के फीचर्स के बारे मे जानना चाहते है तो इस ब्लॉग को पढे |
इसे भी पढे – https://ashokatimes24.com
Phone Overview
Phone Name : Oppo Find X8
Key Features
- Display : 6.59 इंच का Amoled डिस्प्ले, 120 hz का रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स पीक ब्राइट्नेस, 1256 x 2760 पिक्सेल का रेसोल्यूशन, Ultra HDR इमेज सपोर्ट |
- Processor : Mediatek Dimensity 9400 चिपसेट, 5 मेजर अपडेट immortalis-G925 GPU |
- Camera : ट्रिपल कैमरा सेटअप ( 50MP+50MP+50MP ), Hasselblad Color Calibration, LED flash, HDR, पनोरमा, इत्यादि | 4k विडिओ रिकॉर्डिंग |
- Battery : 5630 mAh बैटरी, 80 वाट फास्ट चार्जिंग, 50 वाट वायरलेस, 10 वाट रीवर्स चार्जिंग |
- Storage : 12GB/256GB, 16GB/256GB, 12GB/512GB, 16GB/512GB, 16GB/1TB स्टोरेज ऑप्शन |
Design and Build Quality
स्मार्टफोन एल्युमिनियम फ्रेम का बना हुआ है, इसके फ्रंट और बैक गोरिला ग्लास 7i का बना हुआ है, स्मार्टफोन 193 ग्राम का है इसका डाइमेंशन की बात की जाए तो (157.4 x 74.3 x 7.9) mm है | इसमें IP68/IP69 रेटिंग दी हुई है, जिससे कि धूल और पानी से बचाया जा सके | स्मार्टफोन का डिजाइन बहुत ही शानदार फ़ील देता है और उसका लुक तो बेहतरीन है |
Display
स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात की जाए तो यह 6.59 इंचका अमोलेड डिस्पले है यह 120Hz रिफ्रेश रेट, Dolby vision, HDR+ और 4500 निट्स का पीक ब्राइट्निस के साथ आता है, जिससे की धूप मे स्क्रीन की विज़बिलिटी अच्छी होती है | 1256 x 2760 पिक्सेल रेसोल्यूशन और कॉरनिंग गोरिला ग्लास 7i स्क्रीन प्रोटेकसन दिया है साथ ही अल्ट्रा HDR सपोर्ट भी दिया है |
Performance and software
स्माटफोन Android 15 पर कार्य करता है, साथ ही इसमें 5 साल का मेजर एंड्राइड अपडेट दिया है | Mediatek Dimensity 9400 चिपसेट दिया है, जो की जो की 3 nm पर बना है इसमे ऑक्टा कोर प्रोसेसर और immortalis-G925 GPU दिया हुआ है जो जी मल्टीटैस्किंग, गेमिंग के बादशाह है, इसमे लैग देखने को नहीं मिलता |
इसमे 12GB/256GB, 16GB/256GB, 12GB/512GB, 16GB/512GB, 16GB/1TB स्टोरेज ऑप्शन दिया हुआ है जिसमे की हम अपने फ़ोटोज़, वीडियोज़ ज्यादा मात्रा मे रख सकते है |
Camera Performance
स्मार्टफोन मैं ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जो की 50 मेगापिक्सेल का वाइड और 50 मेगापिक्सेल का पेरीस्कोपिक टेलीफोटो और 50 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है | साथ ही इसमे फ्रन्ट कैमरा 32 मेगापिक्सेल का है जिससे की सेल्फ़ी और विडिओ कॉलिंग किया जा सकता है | स्मार्टफोन मे मिलने वाले फीचर्स जैसे की Hasselblad Color Calibration, कलर स्पेक्ट्रम, LED flash, HDR, पनोरमा, इत्यादि | इसमे 4k मे विडिओ रिकॉर्डिंग की जा सकती है |

Battery Life and Charging
स्मार्टफोन के बैटरी बात की जाए तो इसमें 5630 mAh की बैटरी हुई है साथ ही इसमें 80 वाट का फास्ट चार्जिंग और 50 वाट का वायरलेस चार्जिंग और 10 वाट का रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है | फोन एक दिन के बैटरी बैकअप के लिए काफी है और फोन जल्दी चार्ज हो जाता है फास्ट चार्जिंग से |
Connectivity
स्मार्टफोन 5G सपोर्ट करता है, इसमे वाईफाई 7, ब्लूटूथ 5.4, NFC, इंफ्रारेड पोर्ट कनेक्टिव फीचर्स दिए हुए है साथ ही GPS, Galileo, GLONASS जैसे नेवीगेशन दिए हुए है | फोन मे अन्डर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरो, कम्पास जैसे सेन्सर दिए हुए है, इसमे सर्कल टू सर्च फीचर दिया है ये स्मार्टफोन ग्रे, ब्लैक, पिंक, ब्लू जैसे रंग मे उपलब्ध है|
read more https://www.gsmarena.com/oppo_find_x8-13407.php
Price and Availability
स्मार्टफोन 61,999 रुपए मे उपलब्ध है इसको आप flipkart, Amazon या नजदीकी स्टोर से खरीद सकते है |
Prons and Cons
Prons
- पावरफूल परफॉरमेंस Mediatek Dimensity 9400 चिपसेट और immortalis-G925 GPU मल्टीटैस्किंग, गेमिंग के लिए शानदार |
- 6.59 इंच का शानदार डिस्प्ले 120 hz रिफ्रेश रेट के साथ |
- 5630 mAh लंबी बैटरी लाइफ और 80 वाट फास्ट चार्जिंग |
- शानदार 50 मेगापिक्सेल का ट्रिपल सेटअप कैमरा |
Cons
- ज्यादा कीमत 61,999 रुपए |
- मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं है |
- 193 ग्राम का भारी वजन |
- 3.5 mm आडिओ जैक नहीं है |
Conclusion
अगर आप को एक पावरफूल परफॉरमेंस वाले स्मार्टफोन की तलाश मे है जो मिड रेंज मे हो और बेहतरीन परफॉरमेंस हो तो ये फोन आपके लिए ही है इसे 50 मेगापिक्सेल का ट्रिपल कैमरा सेटअप पावरफूल बैटरी , शानदार डिस्प्ले और भी बहुत कुच्छ | आपको ये स्मार्टफोन कैसा लगा हमे कमेन्ट जरूर करे |
All Image Credit to Oppo