ये स्मार्टफोन लवर्स के लिए एक ड्रीम डिवाइस है ये पिछले साल जुलाई मे लॉन्च हुआ था ये अपने बेहतरीन फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन के लिए जाना जाता है | स्मार्टफोन 5G सपोर्ट करता है , 5500 mAh की बड़ी बैटरी 80 वाट का फास्ट चार्जिंग, Adreno 720 GPU एक पावरफूल ग्राफिक्स जो की हेवी गेमिंग, मल्टीटास्किंग के लिए शानदार है | अगर आप इस फोन को अपना बनाना चाहते है तो इसके शानदार फीचर्स के बारे मे जन ले |
Phone Overview
Phone Name : Vivo V40
Key Features
- Display : 6.78 इंच का Amoled डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स का पीक ब्राइट्नेस, 1260 x 2800 पिक्सेल रेसोल्यूशन |
- Processor : Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट, ऑक्टा कोर CPU, Adreno 720 GPU |
- Camera : 50 मेगापिक्सेल का दुअल कैमरा सेटअप, 50 मेगापिक्सेल का फ्रन्ट कैमरा, 4k विडिओ रिकॉर्डिंग |
- Battery : 5500 mAh बैटरी, 80 वाट का चार्जर, 16 घंटे 37 मिनट का ऐक्टिव यूज स्कोर |
- Storage : 8GB/128GB, 8GB/256GB, 12GB/256GB और 12GB/512GB |
Design and Build Quality
स्मार्टफोन का फ्रेम प्लास्टिक का और इसका बैक और फ्रंट दोनों ग्लास का है, जो की एक प्रीमियम फ़ील देता है, स्टाइलिश है | फोन का वजन 190 ग्राम है, (164.2 x 75 x 7.6 ) डाइमेंशन, इसमें IP68/IP69 रेटिंग दी हुई है, जो की धूल और पानी से फोन को बचाए रखता है, स्मार्टफोन को इन रंगों में लॉन्च किया गया सिल्वर, पर्पल, ब्लू, व्हाइट, सनग्लो पीच |
Display
स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात की जाए तो, यह 6.7 इंच का अमोले, HDR+ डिस्पले 120Hz रेट के साथ आता है, साथ ही इसमें 1260 x 2800 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है और 4500 निट्स का पिक ब्राइटनेस जो की तेज धूप में स्क्रीन कोअच्छा से देखा जा सकता है और इसमें स्क्रीन प्रोटेक्सन के लिए Schott Xensation Alpha ग्लास दिया हुआ है|

Performance and Software
स्मार्टफोन Android 14 और Funtouch 14 पर कार्य करता है इसमे Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दिया गया है जो की 4nm पर बना हुआ है | इसमें ऑक्टा कोर का CPU दिया हुआ है ओर साथी ही Adreno 720 पावरफूल GPU जिससे कि मल्टीटास्किंग, हेवी गेमिंग, स्ट्रीमिंग बहुत ही आसानी से की जा सकती है, इसमें किसी भी प्रकार का कोई भी लैग देखने को नहीं मिलता है, यह बहुत ही स्मूथ परफॉर्मेंस देता है |
इसमे 8GB रैम /128GB स्टोरेज , 8GB रैम /256GB स्टोरेज, 12GB रैम/256GB स्टोरेज और 12GB रैम/512GB स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है |
read more https://www.gsmarena.com
Performance Score
स्मार्टफोन के कुछ इस सकोरस दिया में जो की An Tu Tu 818546, GeekBench 3208, 3DMark 1492 |
Camera
स्मार्टफोन मे 50 मेगापिक्सल का दुअल कैमरा सेटअप जो 50 मेगापिक्सल का वाइट और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है, स्मार्टफोन में मिलने वाले फीचर्स जैसे की Zeiss आप्टिक्स, पैनोरमा, HDR है | स्मार्टफोन में 4K में रिकॉर्डिंग किया जा सकता है, सेल्फ़ी के लिए 50 मेगापिक्सेल का वाइड कैमरा दिया गया है जो की सेल्फ़ी और विडिओ कॉलिंग के लिए है | स्मार्टफोन मे फोटो प्रेमियों के लिए बेहतरीन कैमरा दिया है |

Battery
स्मार्टफोन में 5500 mAh की बड़ी बैटरी दी है, 80 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है, जिससे कि फोन जल्दी चार्ज हो जाता है, साथ ही इसमें रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी दिया और इसमें एक्टिव यूजर स्कोर 16 घंटे 37 मिनट है | इसका बैटरी पूरे दिन के यूज के लिए काफी है |
read more https://ashokatimes24.com/samsung-galaxy-a56/
Connectivity
स्मार्टफोन 5G को सपोर्ट करता है, जीपीएस, GALILEO, GLONASS, QZSS, NavIC जैसे पोजिशनिंग फीचर्स दिए हैं, इसमें स्टेरीओ स्पीकर्स दिए हुए हैं, लेकिन इसमें जैक की अनुपस्थिति है, NFC यूएसबी टाइप-C 2.0 और OTG का सपोर्ट मिलता है और इसमें सेंसर दिए हुए हैं जो की अंडर डिस्पले फिंगरप्रिंट एक्सीलेरोमीटर,प्रॉक्सिमिटी, कंपास जैसे फीचर्स है| इसमें कुछ विशेष फीचर्स है जैसे कि हाई प्रेशर वॉटर जेट और हम फोन को 1.5 लिटर पानी मे 30 मिनट के लिए रखेंगे तो भी फोन सुरक्षित रहेगा |
Price and Availability
स्मार्टफोन का प्राइस 34,999 रुपये है , इसको आप फ्लिपकार्ट , अमेजॉन या फिर अपने नजदीकी फोन स्टोर से ले सकते हैं, इसमें आपको शायद कुछ छूट भी हो सकता है |
Prons and cons
Prons
- बेहतरीन 6.78 इंच का Amoled डिस्प्ले, 120 hz रिफ्रेश रेट के साथ |
- Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट जो की मल्टीटैस्किंग, गेमिंग के लिए परफेक्ट है |
- 5500 mAh की लंबी बैटरी और 80 वाट का फास्ट चार्जर |
- बेहतरीन कैमरा जो की 50 मेगापिक्सेल का है |
Cons
- 3.5mm का आडिओ जैक नहीं है |
- 190 ग्राम का भारी वजन |
- इसकी कीमत जो की 34,999 के आस पास है |
Conclusion
स्मार्टफोन में बेहतरीन फीचर्स और प्रीमियम शानदार डिजाइन है, जो की एक मिड रेंज बजट में आता है इस स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी और 80 वाट का फास्ट चार्जर और 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है, जो की उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है, जो एक लंबी बैटरी और अच्छा कैमरा चाहते हैं | हमे कमेन्ट कार के जरूर बताए आपको कैसा लगा |
All Image Credit To – Vivo