Xiaomi 14T और 14T Pro: कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस

Xiaomi का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन हो सकता है ऐसे मे कस्टमर बेताब हैं जानने के लिए  Xiaomi 14T और 14T Pro स्पेसिफिकेशंस का प्राइस के बारे में मिली जानकारी के हिसाब से इसमें कोई सारे फीचर्स हैं जैसे 144hz का डिस्प्ले 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रेयर कैमरा और 5000 mAh की बड़ी बैटरी है | ऐसा कोई और फीचर्स है जो नीचे दिए गए है |

Xiaomo 14T Pro creadited by Xiaomi

Xiaomi 14T और 14T Pro Specifications 

Android14 के साथ लॉन्च होने वाले  इस स्मार्टफोन में कई सारी खूबियां है ऐसे मैं अगर आप इस फोन को लेने की सोच रहे हैं तो एक बार इसका स्पेसिफिकेशंस और प्राइस को जरूर देखें क्योंकि ना  केवल इसमें 50MP + 50MP + 12MP का कैमरा है बल्कि MediaTek Dimension 8300 Ultra और MediaTek Dimension 9300+ का धमाकेदार प्रोसेसर भी  है , 5G जैसे कई और फीचर्स मिल रहे हैं जो की  नीचे टेबल में दिए गए हैं|

FeatureXiaomi 14TXiaomi 14T Pro
BrandXiaomiXiaomi
Model14T14T Pro
Release Date26th September 202426th September 2024
Launched in IndiaNoNo
Form FactorTouchscreenTouchscreen
Dimensions (mm)160.50 x 75.10 x 7.80160.40 x 75.10 x 8.39
Weight (g)195.00209.00
IP RatingIP68IP68
Battery Capacity (mAh)50005000
Fast Charging67W Turbo Charge120W HyperCharge
Wireless ChargingNoYes
Wireless Charging TypeN/A50W
ColoursLemon Green, Titan Black, Titan Gray, Titan BlueTitan Black, Titan Gray, Titan Blue
Display Size (inches)6.676.67
Refresh Rate144 Hz144 Hz
Resolution1220×2712 pixels1220×2712 pixels
ProcessorMediaTek Dimensity 8300 UltraMediaTek Dimensity 9300+
RAM12GB12GB
Internal Storage256GB256GB
Rear Camera50MP + 50MP + 12MP50MP + 50MP + 12MP
Front Camera32MP32MP
Operating SystemAndroid 14Android 14
SkinHyperOSHyperOS
ConnectivityYesYes
Wi-Fi Standards Supported802.11 a/b/g/n/ac/ax802.11 a/b/g/n/ac/ax
BluetoothYesYes
NFCYesYes
InfraredYesYes
USB OTGYesYes
Number of SIMs22
Active 4G on Both SIMsYesYes
SIM TypeNano-SIM (2)Nano-SIM (2)

Xiaomi 14T और 14T Pro Display

Display

Xiaomi 14T : फोन में 6.67 inch का IPS वाला डिस्प्ले मिलता है जिसका 1220×2712 pixels इस का डिस्पले रेजोल्यूशन है और 144hz का  रिफ्रेश रेट है | इसके साथ MediaTek Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर दिया गया है |

14T Pro : इसमें भी 6.67 इंच का IPS वाला डिस्प्ले मिलता है और 1220×2712  पिक्सल का डिस्पले रेजोल्यूशन मिलता है और144hz का रिफ्रेश  रेट है | इसके साथ इसमें MediaTek Dimension 9300+ प्रोसेसर दिया गया है|

Xiaomi 14T और 14T Pro Camera

Xiaomi 14T and 14t Pro Camera

Xiaomi 14T  में Leica के साथ मिलकर विकसित किए गए VARIO-SUMMILUX लेंस के साथ एक शानदार ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का वाइड-एंगल कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस, और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। Xiaomi का AISP (AI LM Computational Photography Platform) सिस्टम फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन रंग, डिटेल, और डायनामिक रेंज प्रदान करता है।

PortraitLM फीचर के चलते पोर्ट्रेट फोटोज में गहराई और स्पष्टता बढ़ जाती है। इसके अलावा, Xiaomi 14T Pro में MasterCinema और Director मोड जैसे प्रोफेशनल फीचर्स हैं, जो सिनेमा जैसी वीडियोग्राफी के लिए बेहद उपयोगी हैं। यह HDR वीडियो रिकॉर्डिंग को 10-बिट Rec. 2020 फॉर्मेट में सपोर्ट करता है और 4K वीडियो को 30fps पर रिकॉर्ड कर सकता है।

read more https://ashokatimes24.com/tecno-pop-9-5g/

Xiaomi 14T और 14T Pro RAM and Storage 

फोन को बेहतर चलाने और मेमोरी को सेव  रखने के लिए एक पावरफुल रैम और स्टोरेज का होना बहुत जरूरी है ऐसे में Xiaomi ने कस्टमर के इस जरूरत को ध्यान  रखते हुए फोन में 12gb रैम  और 256gb का इंटरनल स्टोरेज दिया है |

Xiaomi 14T और 14T Pro Battery

फोन को ज्यादा देर तक चलाने के लिए एक पावरफुल बैटरी का होना जरूरी है जिसे देर तक इस्तेमाल किया जा सके Xiaomi ने इस बात का ध्यान रखते हुए कस्टमर को 5000mAh का बैटरी और 67watt का Turbo Charger , hyper charge दिया है | जिससे फोन को बहुत ही जल्द चार्ज किया जा सकता है और फोन की बैटरी जायद देर तक चलेगी | 

Xiaomi 14T और 14T Pro Price in India 

स्मार्टफोन को टाइटन ब्लैक, टाइटन ग्रे और टाइटन ब्लू रंगों में पेश किया गया है। इसका बेस वेरिएंट, जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज है, 799.99 यूरो (लगभग 75,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। वहीं, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 899.99 यूरो (लगभग 83,000 रुपये) रखी गई है।

Leave a Comment