Lave Agni 3 अगर आप एक शानदार स्मार्टफोन के तलाश मे है, लावा अग्नि 3 आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है| यह स्मार्टफोन न केवल खूबसूरत डिज़ाइन के साथ आता है, बल्कि इसमें दमदार बैक पननेल पर 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है और 4700mAh की लंबी बैटरी लाइफ भी दी गई है , जो आपकी सभी जरूरतों को पूरा करता है। लव ने बाजार मे अपनी पहले से ही अच्छी पहचान बनाई है , अग्नि 3 इस सफर को और आगे बढ़ाएगा | इस ब्लॉग मे हम जानेंगे की इसके प्राइस , कब लॉन्च हो रहा है और इसके फीचर्स और परफॉरमेंस के बारे मे |
Display
Lava Agni 3 फोन में FHD+ Curved AMOLED डिस्प्ले दिया है मोबाइल 6.78 inch का पंच होल डिस्प्ले पर लॉन्च होगा | इसमे 2220×2080 पिक्सल का रेसोल्यूशन और 120hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है | वही स्क्रीन प्रोटेक्शन की बात करे तो इसमे गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है जिससे की फोन को हम काफी हद तक सुरक्षित रख सकते है | लीक की माने तो इसमे एडवांस कर्व्ड ओएलइडी स्क्रीन देखने को मिल सकती है| जो की इस समय ट्रेंडिंग पर चल रहा है |
Battery
Lava Agni 3 फोन को ज्यादा देर तक चलाने के लिए एक अच्छा बैटरी का होना आवश्यक है , इस फोन में 47000mAh की बैटरी दी गई है | फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए 67watt का Fast charging भी दिया गया है| आगे आने वाले लावा अग्नि 3 के अपग्रेडेड वर्जन मे 5000mAh की बैटरी हो सकती है|
Camera
Lave Agni 3 मे कैमरा की बात करे तो इसमे ट्रिपल रेयर कैमरा दिया गया है फोन में 50 मेगापिक्सल का सोनी सेंसेर का कैमरा दिया है इसमे ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) तकनीक से लैस है साथी बैक पैनल की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है | इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है|
Chipset
Lava Agni 3 , MediaTek Dimension 7200 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ है | यह फोन 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना 8-कोर सीपीयू है जो 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन सकता है |
Storage
लावा अग्नि 3 स्मार्टफोन 8GB RAM के साथ लॉन्च हो सकता है। इसमें 8GB RAM शामिल की जा सकती है, जिससे यह कुल मिलाकर 16GB RAM की ताकत प्रदान करेगा। यह LPDDR4x RAM हो सकती है। इसके अलावा, नए लावा स्मार्टफोन में 256GB UFS 3.1 स्टोरेज उपलब्ध होने की संभावना है, जिससे यह भारतीय बाजार में शानदार विकल्प बनेगा।
read more https://ashokatimes24.com/infinix-zero-flip-5g/
Lave Agni 3 Launch Date in India
Lava Agni 3 , 4 अक्टूबर को लॉन्च होगा | दिल्ली में इसका लॉन्च इवेंट आयोजित किया जाएगा ,लॉन्च इवेंट में लावा अग्नि 3 के प्राइस, सेल और स्पेसिफिकेशन्स की ऑफिशियल जानकारी दी जाएगी | लावा अग्नि 3 को 4 अक्टूबर को 11:00 बजे से सुरू होगा | सोशल मीडिया या यूट्यूब पर लाइव प्रसारण देखने को मिलेगा |
Lave Agni 3 Price in India
Lava Agni 3 ने कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अनुमान है कि यह मिड-रेंज स्मार्टफोन होने वाला है । विभिन्न लीक के अनुसार, लावा अग्नि 3 की कीमत करीब 21,990 रुपये हो सकती है, जो शुरुआती कीमत हो सकती है। इसके अलावा, डिस्काउंट स्कीम और बैंक कार्ड ऑफर्स के साथ, आप इसे 19,999 रुपये में भी खरीद सकते हैं।
Lava Agni 3 Connectivity
Lava Agni 3 मे कानेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, 3G, and 2G टेक्नॉलजी दिए गए है , यह डुअल सिम (नैनो-सिम, डुअल स्टैंड-बाय) सपोर्ट करता है | इसके अलावा Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac तकनीक दिया गया है | Bluetooth 5.2 दिया गया है जिससे की आप दूसरे डिवाइस को कनेक्ट कर सकते है | USB Type-C 2.0 पोर्ट दिया गया है जिससे की डेटा ट्रांसफर और चार्जिंग मे सुबिधा होगी ।