2024 का बेस्ट Tecno Pop 9 5g : 10 हजार से भी कम है दाम

2024 में, टेक्नो ने अपने नए स्मार्टफोन Tecno Pop 9 5g  के साथ बाजार में धमाका किया है। यह फ़ोन न केवल 5G कनेक्टिविटी प्रदान करता है, बल्कि इसकी कीमत भी 10 हजार रुपये से भी  कम है, जो इसे बजट फोन के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाता है। कंपनी ने 48mp का बेहतरीन कैमरा और NFC सपोर्ट जैसी खूबियों को दिया है | तो आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे मे |

Tecno Pop 9 5g Specifications

Android V14 के साथ लॉन्च होने वाले इस smartphone मे कई सारी खूबिया है , ऐसे मे अगर आप एक सस्ता और अच्छा फोन लेने की सोच रहे है तो एक बार Tecno Pop 9 5g specification और price जरूर देखे , क्यू की न केवल NFC सपोर्ट मिल रहा है इसमे 48 मेगापिक्‍सल का Sony IMX582 रियर कैमरा मिल रहा है और  मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर और कई सारे फीचर्स मिल रहे है , जो नीचे टेबल मे दिए गए है |

विशेषताविवरण
नेटवर्क तकनीकGSM / HSPA / LTE / 5G
लॉन्च की तारीख24 सितंबर 2024
स्थितिजल्द आ रहा है (8 अक्टूबर 2024)
आकार165 x 77 x 8 मिमी
वज़न189 ग्राम
निर्माणकांच का फ्रंट, प्लास्टिक बैक और फ्रेम
सिमडुअल सिम (नैनो-सिम, डुअल स्टैंड-बाय)
IP54 रेटिंगधूल और पानी से सुरक्षा
डिस्प्लेIPS LCD, 120Hz
साइज6.6 इंच
रेज़ोल्यूशन720 x 1612 पिक्सल
ओएसAndroid 14
चिपसेटMediatek Dimensity 6300
सीपीयूऑक्टा-कोर (2×2.4 GHz Cortex-A76 & 6×2.0 GHz Cortex-A55)
जीपीयूMali-G57 MC2
कार्ड स्लॉटmicroSDXC
इंटर्नल मेमोरी64GB 4GB RAM / 128GB 4GB RAM
मुख्य कैमरा48 MP (वाइड)
सेल्फी कैमरा8 MP
ध्वनिहाँ, डुअल स्पीकर
3.5 मिमी जैकहाँ
WLANहाँ
ब्लूटूथहाँ
GPSहाँ
NFCहाँ
इन्फ्रारेड पोर्टहाँ
USBUSB Type-C
सेंसरफिंगरप्रिंट (साइड-माउंटेड)
बैटरी5000 mAh (नॉन-रिमूवेबल)
चार्जिंग18W वायर्ड
रंगऑरोरा क्लाउड, एज़्योर स्काई, मिडनाइट शैडो

Tecno Pop 9 5g display 

Tecno Pop 9 display

फोन मे 6.6 inch का IPS स्क्रीन वाला डिस्प्ले मिलता है जिसका 720 x 1612 पिक्सल का डिस्प्ले रेसोल्यूशन  मिलता है और 120hz का रिफ्रेश रेट मिलता है | बजट के हिसाब से ये अच्छा स्क्रीन मन जा सकता है | 

Tecno Pop 9 camera 

Tecno Pop 9 5G में 48 मेगापिक्‍सल का Sony IMX582 रियर कैमरा दिया क्या है और  एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है| 

Tecno Pop 9 Ram and Storage 

Tecno Pop 9 5g RAM and Storage

फोन को बेहतर चलाने के लिए और मेमोरीज को से रखने के लिए एक अच्छा रैम और स्टोरेज का होना जरूरी है ऐसे मे Techo Pop 9 में कस्टमर के इस Requirement को ध्यान में रखते हुए फोन में 64GB 4GB RAM / 128GB 4GB RAM का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है | 

बेहतर फोन के लिए एक अच्छा बैटरी का होना जरूरी है तभी फोन को हम लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं Tecno ने इस बात को ध्यान में रखते हुए कस्टमर को इसमें 5000mAh की बैटरी दी है |

Tecno Pop 9 5g Price in India

Tecno Pop 9 5G की भारत में कीमत  शुरू होती है 9,499 रुपये से। यह 4GB + 64GB मॉडल के प्राइस हैं। 4GB + 128GB मॉडल के दाम 9999 रुपये हैं। इसकी प्री-बुकिंग एमेजॉन पर की जा सकती है। पहली सेल 7 अक्‍टूबर को होगी।  अमेजॉन ने कहा है कि फोन 499 रुपए में फोन को प्री-बुक कर सकते हैं| वह पैसा अमेजॉन पे बैलेंस के तौर पर वापस कर दिया जाएगा |

Leave a Comment