Vivo V40e : 3D कर्व स्क्रीन वाला क्लासीक फोन जाने क्या है कीमत और स्पेसिफिकैशन

क्या आप एक ऐसे स्मार्टफ़ोन की तलाश में हैं जो न केवल शानदार दिखता हो, बल्कि बेहतरीन फीचर्स से भरपूर भी हो? Vivo V40e आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है! इस स्मार्टफ़ोन में खूबसूरत डिज़ाइन, शानदार 50MP का  कैमरा और 5500mAh की लंबी बैटरी लाइफ है, तो चलिए, जानते हैं इसके प्रमुख फीचर्स और क्यों यह स्मार्टफ़ोन आपके अगले खरीदारी के लिए सही विकल्प हो सकता है | 

Vivo V40e का डिजाइन 

कंपनी ने फोन के  कैमरा module को चेंज किया है और इस module का नाम infinite eye camera module रखा है | फोन का बैक और फ्रेम की बात करे तो ये  Polycarbonate है और ये matte finish है | फोन को दो कलर ऑप्शन मे पेश किया गया है रॉयल ब्रान्ज़ और मिन्ट  ग्रीन |फोन को काफी पतला बनाया है जो की 7.49 mm का है, इसका वजन लगभग 182 ग्राम है जो की अब तक का सबसे पतला फोन माना  गया है | कंपनी ने  इसमे 5500 mAh की दमदार बैटरी दी  है और 120HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है,  इसमे प्रीमियम कर्व डिस्प्ले दिया  है , जो इस फोन को और भी प्रीमियम बनाता है | ये कस्तोमर्स के खूब पसंद आ था है |

Vivo V40e का स्पेसिफिकेशन्स 

कैमरा 

vivo v40e camera

डिवाइस के बैक पैनल में डुअल रियर कैमरा दिया गया है कैमरा सेटअप LED और आरा लाइट है, इसका में कैमरा  OIS + EIS के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी प्रोफेशनल नाइट पोर्ट्रेट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया जा रहा है | और फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का Eye Autofocus कैमरा दिया गया है , इसमे Aura Light दिया गया है जिससे की आप स्टूडियो क्वालिटी फोटो ले सकते है, और Aura light तो vivo v सीरीज की पहचान है | कैमरा vivo v30e के जैसे है | फोन मे कई सारे मोड है जैसे की portrait , colour mode , Panorama इत्यादि , इसमें AI पोर्ट्रेट सूट, AI इरेजर और AI फोटो एन्हांसर के साथ अल्ट्रा-स्टेबल 4K वीडियो लेने की सुविधा भी है| 

डिस्प्ले  

vivo v40e display

Vivo V40e मे 120HZ का रिफ्रेश रेट के साथ 6.77 इंच FHD-  3D कर्व अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो की फोन को बहुत ही स्मूथ बनाता है | कंपनी ने इसमे 1300 nits का पीक ब्राइट्नेस दिया है, डिस्प्ले HDR सर्टिफाईड है , 2392 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन  93.3 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो है | इस  फोन मे लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी दिया है। जिसेसे  की ग्राहक ब्लू लाइट से बचत है | इसमे 1.62 mm का Bezels दिया गया है | फोन के सुरक्षा के लिए Schott Sensation Up ग्लास प्रोटेकसन दिया गया है, अगर ये फोन गलती से गिर गया तो भी इसको कुच्छ नहीं होगा | 

बैटरी 

Vivo V40e मे 5500 mAh की पावरफूल और बड़ी बैटरी है , और 80watt का फास्ट चार्जर दिया गया है | फोन मे इतना बड़ा बैटरी होने के बाद भी फोन को काफी स्लिम रखा गया है , और इसमे 4 साल का बैटरी हेल्थ दिया गया है |

read morehttps://ashokatimes24.com/tecno-pop-9-5g/

चिपसेट 

स्मार्टफोन मे मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट दिया है, यूजर्स को 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड मिल जाती है यानी कि ग्राहक गेमिंग और अन्य ऑपरेशन बड़ी आसानी से कर पाएंगे।

स्टॉरिज और रैम 

vivo v40e को  दो स्टॉरिज ऑप्शन मे लॉन्च किया गया है 8gb रैम +128gb रैम और 8gb रैम + 256gb रैम स्टॉरिज दिया गया है | और 8gb तक Extend कर सकते है | इस फोन मे हम  मल्टीटास्किंग आराम से कर सकते है , गेमिंग के लिए ये फोन बहुत ही अच्छा साबित होगा | 

सॉफ्टवेयर

 V40e स्मार्टफोन को Android 14 आधारित Fun touch Os14 पर बेस्ड रखा गया है | इसके साथ 3 साल का OS अपडेट और 4 साल का सिक्युरिटी अपडेट मिल जाएगा | ये फोन IP16 certified है , जिससे की पानी से खराब नहीं होगा |

 कनेक्टिविटी विकल्प

vivo v40e  मे डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम, 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4 जैसे कई कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए है। 

Vivo V40e की कीमत 

इसके  8GB रैम +128 जीबी स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपये और 8GB रैम +256 जीबी स्टोरेज की कीमत 30,999 रुपये है। यह ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट, ब्रांड की वेबसाइट और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर अगले महीने 2 अक्टूबर से सेल होगा। वहीं, इसकी प्री बुकिंग अभी से की जा सकती है। 

FAQs

Ques: Vivo v40e  फोन की कीमत कितनी है?

Ans: 8GB रैम +128  जीबी स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपये और 8GB रैम +256 जीबी स्टोरेज की कीमत 30,999 रुपये है।

Ques: क्या Vivo V40e में 5G सपोर्ट है?

Ans: हा, इसमे 5g का सपोर्ट है

Leave a Comment