Infinix Smart 9 : मात्र 6,200 मे हुआ लॉन्च जाने इसके स्पेसिफिकेशन्स , और अन्य डिटेल्स

Infinix ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन, Infinix Smart 9, को सिर्फ 6,200 रुपये में लॉन्च किया है, जो बजट में शानदार फीचर्स के साथ आता है। अगर आप एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में हैं जो न केवल आपके बजट में हो, बल्कि शानदार प्रदर्शन और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी भी हो , तो Infinix Smart 9 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

इस स्मार्टफोन में आपको मिलेगा एक शानदार 6.7 इंच का डिस्प्ले, दमदार 5000 mAh की  बैटरी और धासू डिज़ाइन। इस लेख में हम Infinix Smart 9 के सभी खासियतों जानेंगे , ताकि आप जान सकें कि यह स्मार्टफोन आपके लिए क्यों सही है। तो आइए, इसके स्पेसिफिकेशन्स और अन्य महत्वपूर्ण डिटेल्स पर एक नज़र डालते हैं

Infinix Smart 9 Price

Infinix Smart 9 की कीमत की बात करे तो ये मलेयसिया मे 299 मलेशियाई रिंग्गित से शुरू होती है | इंडिया मे इसकी कीमत लगभग 6,200 रुपये होंगे | इस कीमत मे Infinix Smart 9 का 3GB RAM और 64GB Storage वेरिएंट मिलता है | अभी इस फोन का इंडिया मे लॉन्च को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है |

Infinix Smart 9 Design

Infinix Smart 9 एक आकर्षण डिजाइन मे आता है | फोन का प्लास्टिक बॉडी है , जो की काफी हल्का भी है और स्मूथ फिनिश हाथ मे पकड़ने मे काफी आरामदायक और अच्छा है | कलर की बात करे तो ये चार कलर ऑप्शन मे दिया गया है  जो की Black, Mint Green, Gold और Silver है |  इसमें IP54 रेटिंग है, जो की धूल और पानी के छीटो से बचाता है |

Infinix Smart 9 Specification

Infinix Smart 9
Infinix Smart 9

MediaTek Helio G81 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफोन मे कई सारी खूबियाँ है जैसे की ये एकदम बजट फ़्रेंडली है अगर आप इस फोन को खरीदने की सोच रहे है तो एक बार इसके स्पेसिफिकेशन्स जरूर देखे | क्यूकी इसमे ना केवल 5000mAh की बैटरी मिल रही है बल्कि इसमें डुअल स्पीकर्स तथा 300% वॉल्यूम प्लस फीचर भी मौजूद है इसके अलावा भी बहुत सारे बेहतरीन फीचर्स मिल रहे है जो की नीचे टेबल मे दिए गए है |

FeatureSpecification
Screen Size6.7 inches
ResolutionHD+
Refresh Rate120 Hz
Peak Brightness500 nits
Always-On DisplayYes
Dynamic BarYes
ProcessorMediaTek Helio G81
RAM4GB
Storage128GB
Back Camera13MP
Front Camera8MP
Battery5,000mAh (10W charging)

Infinix Smart 9 Display

Infinix Smart 9 Display
Display

स्मार्टफोन मे 6.7 इंच का LCD डिस्प्ले HD+ रेसोल्यूशन के साथ जो की गेमिंग और विडिओ देखने के लिए अच्छा है | इसमे 120hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है , और इसमे 500निट्स का पीक ब्राइटनेस सपोर्ट मिलता है। जिससे की तेज धूप मे भी आसानी से देख सकते है |

Infinix Smart 9 Camera

Camera
Camera

स्मार्टफोन मे बैक पैनल पर f/1.85 अपर्चर का 13 मेगापिक्सल मेन कैमरा सेंसर दिया गया है , जो डुअल एलइडी फ्लैश से लैस है | सेल्फ़ी और विडिओ कॉलिंग के लिए फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर के साथ काम करता है |

Infinix Smart 9 RAM and Storage

मलेशिया में इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, Infinix Smart 9 को 3GB और 4GB RAM सपोर्ट के साथ। इसमे LPDDR4X RAM तकनीक दिया गया है।

दोनों वेरिएंट्स वर्चुअल RAM भी जुड़े हैं। 3GB वेरिएंट में 3GB वर्चुअल RAM जोड़कर इसको 6GB RAM की ताकत मिलती है, और 4GB वेरिएंट में 4GB वर्चुअल RAM जोड़ने पर ये 8GB RAM बन जाता है|

Infinix Smart 9 Battery

स्मार्टफोन मे 5000mAh का पावरफूल बैटरी दी गई है ,इसमे चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी Type-C पोर्ट तथा 10वॉट तक चार्जिंग सपोर्ट दी गई है। कंपनी का मानना है की इसको एक बार चार्ज करने पर 34 दिन का स्टेंडबॉय टाइम की क्षमता है , और कंपनी का ये भी दावा है की  9.8 घंटे तक गेमिंग किया जा सकता है |

read more https://hindi.gadgets360.com/mobiles/infinix-smart-9-price-myr-299-launched-5000mah-battery-128gb-storage-4gb-ram-specifications-availability-news-6694505

read more https://ashokatimes24.com/moto-g75/

Leave a Comment