Samsung Galaxy S25 Plus : धमाकेदार फीचर्स के साथ हुआ है लांच

22 जनवरी को लॉन्च हुए इस नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 Plus मे बहुत ही बेहतरीन AI फीचर्स, अच्छी क्वालिटी का 50 मेगापिक्सेल का कैमरा और 4900 mAh की बैटरी दी गई | अगर आपका बजट अच्छा है और आप एक मल्टीटास्किंग स्मार्टफोन की तलाश मे है तो ये फोन आपके लिए ही है क्यूकी इसमे Qualcomm Snapdragon 8 Elite का पावरफूल चिपसेट दिया गया है, ये स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 Ultra के साथ लॉन्च हुआ था | तो आईए इसके फीचर्स के बारे मे जानते है |

बॉडी और डिजाइन 

Samsung Galaxy S25 Plus का फ्रेम आर्मर एल्युमिनियम का है और साथ ही इसमे गोरिला ग्लास विक्तस 2 का प्रयोग किया गया है, ये स्मार्टफोन बहुत ही प्रीमियम डिजाइन का है ये फोन वॉटर्प्रूफ है, इसमे IP68 रेटिंग दी गई है जो की इसे धूल और पनि से बचाता है | इस फोन के वजन के बारे मे बात करे तो ये 190 ग्राम का है |

डिस्प्ले 

स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.7 इंच ब्राइट डिस्प्ले LTPO AMOLED 2X का है, साथ ही 120 hz का हाई रिफ्रेश रेट 1440 x 3120 पिक्सेल का रेसोल्यूशन देखने को मिलता है, और 2600 निट्स का पिक ब्राइटनेस जो की तेज धूप में भी स्क्रीन को अच्छे से देखा जा सकता है | ये हर तरह से बेस्ट स्क्रीन माना गया है |

Samsung Galaxy S25 Plus Display
Display

प्रोसेसर 

Android 15, One UI 7 पर चलने वाले स्मार्टफोन मे Qualcomm Snapdragon 8 Elite (3nm) का चिपसेट दिया गया है और ऑक्टा कोर CPU, Adreno 830 GPU जिससे की मल्टीटैस्किंग बेहद ही आसान हो जाता है और इसमे PUBG, Free fire जैसे गेम इसमे बहुत ही स्मूद चलते है , विडिओ स्ट्रीमिंग भी बेहतरीन है | इसका प्रोसेसर बहुत ही पावरफूल है | 

रैम और स्टोरेज 

Samsung Galaxy S25 Plus के स्टोरेज ऑप्शन की बात करे तो इसमे 12GB RAM/256GB स्टोरेज और 12GB RAM/512GB स्टोरेज दिया गया है | जो की आपके फ़ोटोज़, वीडियोज़, डाटा को सेव रखने के लिए काफी है | 

कैमरा 

Samsung Galaxy S25 Plus के कैमरा की बात की जाए तो यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जो की 50 मेगापिक्सल का वाइड, 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है, और फ्रंट कैमरा की बात की जाए तो वह 12 मेगापिक्सल का है जिससे कि आप सेल्फिश और वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे स्मार्टफोन में 8k में वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है, इसमें OIS सपोर्ट भी दिया गया है | फोन मे मिलने वाले सभी मोड जैसे पोर्ट्रेट, पनोरमा, इत्यादि | इसका कैमरा बहुत ही शानदार है | 

Samsung Galaxy S25 Plus Camera
Camera

बैटरी 

Samsung Galaxy S25 Plus की बैटरी की बात करें तो इसमें 4900 mAh की बैटरी साथ मे फोन को फास्ट चार्ज करने के लिए 45 वाट का वायर वाला चार्जर दिया है, और 15 वाट का वायरलेस चार्जिंग और 4.5 वाट का रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है इस स्मार्टफोन का बैटरी लंबे समय तक चलने वाला है |

नेटवर्क और कनेक्टिविटी 

स्मार्टफोन 5G सपोर्टेड है  इसमें 5G, 4G, 3G, 2G नेटवर्क कनेक्ट करता है | स्मार्टफोन हाई क्वालिटी का ऑडियो दिया है, स्मार्टफोन में अंडर डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया हुआ है साथ ही NFC, यूएसबी टाइप- C 3.2, ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस फीचर्स दिए हुए है | स्मार्टफोन मल्टीपल कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, आइसी ब्लू, मिंट नेवी, सिल्वर शैडो, पिंक गोल्ड, कोरल रेड, ब्लू ब्लैक ऑप्शन में उपलब्ध है |

read more https://ashokatimes24.com

किमत

Samsung Galaxy S25 Plus 22 जनवरी को लॉन्च हुआ था इसकी कीमत की बात करे तो ये 12GB/512GB स्टोरेज की कीमत 99,999 रुपए है | इसको आप नजदीकी स्टोर, अनलाइन स्टोर Flipkart, और Amazon से अच्छे कीमत मे खरीद सकते है |

निष्कर्ष 

Samsung Galaxy S25 Plus एक अच्छे कीमत मे बेहतरीन फीचर्स वाला दमदार फोन है इसका 50 मेगापिक्सेल कैमरा, 4900 mAh बैटरी, Qualcomm Snapdragon का पावरफूल चिपसेट इससे पावरफूल फोन बनाता है |

Leave a Comment