Vivo v50 : 5000 mAh बैटरी , 50MP के कैमरा के साथ होगा लॉन्च 

Vivo V50 लॉन्च को लेकर खबरे सामने आ रही है इसके फीचर्स लगातार लीक हो रही है इसमे 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी साथ ही 50 मेगापिक्सेल का बेहतरीन दुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है | डिस्प्ले का साइज़ 6.78 इंच होने वाला है | फोन के लॉन्च को लेकार लोगों मे बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है vivo फोन की खास बात ये होती है की इनका परफॉरमेंस बहुत ही जबरजस्त होता है | तो चलिए इस बेहतरीन स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे मे देखते है | 

दमदार फीचर्स 

डिस्प्ले 

स्मार्टफोन का डिस्प्ले की बात की जाए तो यह 6.7 इंच का HDR10+ Amoled डिस्पले दिया  जाएगा 120 hz  का रिफ्रेश रेट मिलेगा जिससे की फोन बहुत ही स्मूद कम करता है | साथ ही 4500 निट्स का पिक ब्राइटनेस दिया जाएगा जो की कड़ी धूप में भी आप फोन को अच्छे से चला सकते स्क्रीन विज़बिलिटी मे कोई दिक्कत नहीं आएगी | स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए कंपनी ने इसमें डायमंड शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन दिया है जो की स्क्रीन को खरोंच से बचाता है |

Vivo V50 स्मार्टफोन का 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स ब्राइटनेस के साथ।
photo credit- vivo

कैमरा 

Vivo V50 स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो की 50 मेगापिक्सल वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है  | फोन में हम 4K में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं | zeiss optics , ring-LED flash , panorama, HDR जैसे मोड फीचर्स दिए हुए है |

स्मार्टफोन के सेल्फ़ी कैमरा की बात की जाए तो 50 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है , ये आपके अच्छे क्वालिटी के फ़ोटोज़ और वीडियोज़ लेने मे मदद करेंगे |

Vivo V50 का 50MP डुअल कैमरा सेटअप, Zeiss ऑप्टिक्स और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ।
Photo credit- vivo

read more https://ashokatimes24.com

बैटरी 

Vivo V50 मे 6000 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी जो की पूरे दिन आप फोन को यूज कर सकते है बिना रुके , साथ ही 90 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है जिससे की फोन जल्द ही चार्ज हो जाता है | इसमे रीवर्स चार्जिंग की भी सुविधा है | 

नेटवर्क और कानेक्टिविटी 

Vivo V50 स्मार्टफोन 5G , LTE, HSPA और GSM सपोर्ट करता है | इसमे  Wifi 6 और Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया गया है | जो की आप दूसरे डिवाइसेस से आसानी से कनेक्ट कार सके |

परफॉरमेंस 

Vivo V50 फोन Android 15 और Funtouch 15 पर कम करता है | इसमे Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दिया गया है जो की एक बहुत ही पावरफूल प्रोसेसर माना गया है | जिससे की आप गेमिंग , विडिओ स्ट्रीमिंग और अन्य कम बड़ी ही आसानी से कर पाएंगे बिना किसी लैग के |

स्टॉरिज 

स्मार्टफोन मे स्टॉरिज की बात करे तो इसमे तीन ऑप्शन दिए गए है जो की 8GB/12 RAM और 128GB/256Gb/512Gb स्टॉरिज ऑप्शन दिया गया है | जिससे को आप आपने डाटा को फ़ोटोज़ और वीडियोज़ को लंबे समय तक स्टोर कर सकते है | 

अन्य फीचर्स 

स्मार्टफोन मे IP68/IP69 रेटिंग दी गई है जो कि फोन को धूल और पानी से बचाए रखता है | इसमें स्टीरियो स्पीकर्स दिए हुए हैं , जो की म्यूजिक या फिर वीडियो को सुनने में अच्छे क्वालिटी प्रदान करते हैं साथ ही NFC और अंडर डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया हुआ है |

डिजाइन 

Vivo V50 स्मार्टफोन बहुत ही पतला और स्लिम  होने वाला है | स्मार्टफोन को तीन कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा रोज रेड, टाइटेनियम ग्रे और ब्लू कलर वेरिएंट यह फोन बहुत ही स्टाइलिश होने वाला है | 

लॉन्च डेट एण्ड प्राइस 

Vivo V50 के लॉन्च डेट की खबरे सामने आ रही है मन जा रहा है की स्मार्टफोन 18 फ़रवरी को लॉन्च होगी और इसका प्राइस के बारे मे हमे जानकारी नहीं मिली है | 

read more https://www.gsmarena.com/vivo_v50

निष्कर्ष 

Vivo V50 बहुत ही शनदार होने वाला है इसमे 6000 mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सेल का कैमरा है और भी कई सारे फीचर्स है जो इसे खास बनाते है | हमे कमेन्ट कार के जरूर बताए की ये स्मार्टफोन आपको कैसा लगा |

Leave a Comment