Xiaomi Poco X7 Pro हाल ही मे लॉन्च हुआ है ये मिड-रेंज वाला 5G सपोर्टएड फोन जो की परफॉरमेंस मे सबको पीछे छोड़ रहा है | इसमे 6000 mAh की पावरफूल बैटरी दी गई है जो की दिन भर के इस्तेमाल के लिए काफी है साथ ही इसमे Amoled डिस्प्ले देखने को मिलता है और mediatek Dimensity 8400 ultra चिपसेट के साथ ये फोन और भी पावरफूल बन जाता है स्मार्टफोन मे मल्टीटैस्किंग, गेमिंग के लिए ये फोन बहुत ही बेहतरीन साबित होता है | अगर आप कोई फोन लेना चाहते है तो ये फोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है | तो आइए इसके फीचर्स के बारे मे जानते है |
बॉडी और डिजाइन
Xiaomi Poco X7 Pro पीछे का प्लास्टिक और सिलिकॉन पॉलीमर इको लेदर से बना हुआ है | स्मार्टफोन मे गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रयोग किया गया है जिससे की फोन सुरक्षित रहे | ये फोन वाटर रेजिसटेन्स है इसमे IP68/IP69 रेटिंग दी हुई है | ये फोन बहुत ही स्टाइलिश और शानदार है |
डिस्प्ले
Xiaomi Poco X7 Pro डिस्प्ले के बारे में बात करें तो, यह 6.67 इंच का अमोलेड डिस्पले और 120 hz का रिफ्रेश रेट और डॉल्बी विजन दिया गया है | 1220 x 2712 पिक्सेल का रेसोल्यूशन दिया गया है साथ ही इसमें 3200 निट्स का पिक ब्राइटनेस देखने को मिलता है जिससे कि आप कड़ी धूप मे भी फोन को अच्छे से देख कर चला पाएंगे |

प्रोसेसर
स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 और HyperOS 2 पर ऑपरेट होगा कंपनी ने इसमे Mediatek Dimensity 8400
Ultra चिपसेट दिया है साथ ही इसमे ऑक्टा कोर का प्रोसेसर दिया गया है जिससे की फोन बहुत ही स्मूद चलता है , ये स्मार्टफोन मे मल्टीटैस्किंग, गेमिंग, विडिओ स्ट्रीमिंग, बहुत ही अच्छे से कर पाएंगे | PUBG, Free fire जैसे गेम्स के लिए ये फोन बेहतरीन है इसमे आप बहुत ही आसानी से इन गेम्स को खेल पाएंगे |
स्टोरेज
Xiaomi Poco X7 Pro स्टोरेज की बात की जाय तो इसमे 8GB/256GB, 12GB/256GB, 12GB/512GB का स्टोरेज ऑप्शन दिया है | जो की आप इसमे अपना फ़ोटोज़, वीडियोज़, या अन्य फाइल्स लंबे समय तक रख सकते है |
कैमरा
स्मार्टफोन मे दुअल रेयर कैमरा सेटअप दिया गया है 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा हमें मिलता है साथ ही इसमें हम 4K में वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं| पैनोरमा, HDR जैसे मोड फीचर्स दिए हुए है, अगर हम इसमें सेल्फी कैमरा की बात करें तो यह 20 मेगापिक्सल का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कैमरा दिया गया है|

read more https://ashokatimes24.com
बैटरी और चार्जिंग
Xiaomi Poco X7 Pro बहुत ही पावरफुल स्मार्टफोन है, तो इसमें पावरफुल बैटरी का भी होना जरूरी है, तो कंपनी ने इस बात को ध्यान में रखते हुए 6000 mAh की बड़ी बैटरी दी है जो कि ग्लोबल लेवल पर है और हमारे भारत यूजर्स लिए 6550 mAh की बड़ी बैटरी दी है, जिससे कि हम फोन को दिन भर इस्तेमाल कर सकते है और फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए 90 वाट का फास्ट चार्जिंग दिया है, जिससे कि फोन कुछ मिनट में चार्ज हो जाता है, इसमें रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सुपोर्ट भी मिलता है |
कनेक्टिविटी
स्मार्टफोन 5G सपोर्टेड है, इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4/6.0, NFC और इंफ्रा रेड पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स स्मार्टफोन ब्लैक/येलो, व्हाइट, ग्रीन,रेड रंगों में उपलब्ध है | इसमे अंडर डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, साथ ही स्टेरीओ स्पीकर्स और हाई रेस ऑडियो दिया गया है |
किमत
Xiaomi Poco X7 Pro की कीमत की बात की जाए तो 8GB RAM/256GB स्टॉरिज की कीमत 27,999 रुपये है | इसको आप अपने नजदीकी स्टोर से या Flipkart, Amazon से ले सकते है |
निष्कर्ष
Xiaomi Poco X7 Pro एक बहुत ही पावरफूल और बेहतरीन फोन है जिसमे 6000 mAh की बैटरी Mediatek Dimensity 8400 Ultra चिपसेट और 50 मेगापिक्सेल का कैमरा है जो की इसे एक बेहतरीन फोन बनाता है | आपको कैसी लगी ये स्मार्टफोन हमे जरूर कमेन्ट कार के बताए |